बंदायू।
मंगलवार को माफिया अतीक के भाई अशरफ के साले सद्दाम को बरेली से बदायूं की जिला कारागार में शिफ्ट किया गया है। बदायूँ के जिला कारागार अधीक्षक डॉ विनय कुमार द्विवेदी ने बताया की माफिया अशरफ का साला सद्दाम बदायूं जिला कारागार पहुंच गया है सर्वप्रथम डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका नियमित मेडिकल चेकअप कराया गया है जिसमें सद्दाम पूरी तरह से फिट और स्वस्थ पाया गया है। सद्दाम को अन्य कैदियों से अलग एक बैरक में रखा गया है और सद्दाम के आने की सूचना जनपद के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है।