बाइकों की भिड़ंत में दो की मौत


बंदायू।
बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के अभियासा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिडंत हो गई जिसमें बाइक पर सवार 18 वर्षीय फरमान पुत्र शिरा अहमद निवासी म्याऊं गांव तथा दूसरी बाइक पर सवार इदरीश पुत्र रहीम निवासी खेड़ा जलालपुर थाना उसहैत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 19 वर्षीय सोहिल पुत्र फिरासत निवासी म्याऊं गांव की हालत गंभीर है उसे हायर सेंटर बरेली रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सोहिल और फरमान एक ही बाइक पर सवार होकर सखानू से म्याऊं गांव जा रहे थे जबकि इदरीश दवा लेने जा रहा था। फिलहाल मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।