मुजफ्फरनगर :- मुजफ्फरनगर जनपद के निकटवर्ती गांव बागों वाली मे उस समय माहौल तनाव पूर्ण हो गया जब जुम्मे की नमाज को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। दोनों पक्ष लाठी डंडे और तलवार लेकर आमने-सामने हो गए, इसका वीडियो भी खूब वायरल हो गया। पुलिस ने किसी तरह मौके पर पहुंच कर हालात पर काबू पाया।लेकिन तब तक दर्जनों लोग लहुलुहान हो चुके थे। इबादतगाह में इस तरह की शर्मिंदगी ना काबिले बर्दाश्त है। लोगों का कहना है कि वहां नमाज पढ़ने मस्जिद गए थे उनके साथ ऐसा होगा उन्हें मालूम नहीं था।
सीओ मंडी हेमंत कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही नई मंडी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। किसी बात को लेकर नमाजियों में संघर्ष हो गया था। लेकिन अब सब कुछ सामान्य है।