पुलिस और फौजियों को ही बनाते थे ठगी का शिकार , महिला सहित 5 गिरफ्तार


बुलंदशहर।
बुलन्दशहर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है बुलन्दशहर पुलिस ने करोड़ो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है । जो भोली भाली आम जनता,किसानों व पुलिस और फौजियों को सस्ता प्लाट व मकान देने के नाम पर अपना निशाना बनाते थे और उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर देते थे। बुलन्दशहर पुलिस द्वारा इन गैंगस्टर पर 25-25 हज़ार का ईनाम भी घोषित किया गया था। वही पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित पाँच गैंगस्टरो को पीलीभीत से गिरफ्तार कर लिया है। ये तस्वीरे बुलन्दशहर के नामी भू माफिया सुधीर गोयल व उसकी पत्नी रखी गोयल और इसके साथी आलोक कुमार,जय सिंह की है जो गिरोह बनाकर पुलिस व फौजियों सहित आम भोली भाली जनता के साथ प्लाट व मकान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे और उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई पर चुना लगा देते थे।अब तक गैंग शहर के आसपास 11 अवैध कालोनियों को बेच चुका है। ये सुधीर गोयल गैंग अपनी कालोनियों के नाम धार्मिक नाम शिव, शिवांग, नील कंठ, राधिका जैसे धार्मिंक नाम रखता था। वही सुधीर गोयल गैंग से परेशान होकर एक हापुड़ निवासी एक किसान आत्महत्या कर चुका है। आत्महत्या से पहले किसान ने एक वीडियो भी बनाई थी जिसमे किसान ने बताता था कि कैसे इस गैंग ने उसको अपनी ठगी के शिकार बनाया और बर्बाद कर दिया। वही पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि शासन की नीति के अनुरूप उत्तर प्रदेश पुलिस भू माफिया के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। आईसर का साथ उसी के अंतर्गत जनपद बुलंदशहर में एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था 680/23 यह मुकदमा सुधीर गोयल नाम के व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया गया था। सुधीर गोयल गैंग का गैंग लीडर है और इसके अन्य चार साथी हैं जिनका नाम पत्नी राखी गोयल,आलोक जगा, जय सिंग,और जय प्रकाश यह लोग मिलकर भोले वाले लोगों को फँसाते थे।किसानों से इकरार नामा या मुख्तयार नामा करवा लिया करते थे और सेल परचेज की राईट ले लिया करते थे अरुण के अकाउंट पर अपना ही होल्ड रखते थे। जमीन बेचने के बाद जो पैसा है वह उनके पास रहता था। इसके अलावा यह लोग पुलिस और फौजियों को अपना शिकार बनाया करते थे क्योंकि उनके घरों में सिर्फ महिला ही रहती थी जो की पैरवी भी नहीं कर पाती थी। यह लोग दिखाते कहीं और की जमीन थे और बेचते कहीं और की जमीन थे। जब लोगों को इस फ्रॉड का पता चलता था और वह इसकी कंप्लेंट करते थे तो सुधीर गोयल कहता था मैं यह सब ठीक कर दूंगा और अपनी जमीन आप मुझे ही बेच दो। इसके बाद यह जमीन का बैनामा अपने नाम कर लेता था या पावर ऑफ बटन नहीं कर लेता था और जमीन का पैसा भी लोगो को नहीं देता था। फिर जमीन किसी और को बेच देता था। जांच में प्रकाश में आया है कि अब तक लगभग 11 कालोनियां इनके द्वारा काटी गई है इसमें से कोई भी कॉलोनी बुलंदशहर विकास प्राधिकरण से ना जिलापंचायत से पास नहीं है। पुलिस को अभी भी लगातार इनके द्वारा फ्रॉड के प्रार्थना पत्र प्राप्त हो रहे हैं। गैंगस्टर सुधीर गोयल के खिलाफ 15 मुकदमे पंजीकृत है। उनके साथियों पर भी मुकदमा दर्ज हैं। बुलंदशहर पुलिस ने इन लोगों को कल पीलीभीत पुलिस के सहयोग से पीलीभीत से गिरफ्तार किया है न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। पुलिस लाइन के पास से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी,3 लाख 74 हजार 720 रुपये नगद ,13 मोबाइल फोन,चार्जर व 17 कपड़ो से भरा बैग बरामद किया गया है। पूरे मामले में विवेचना जारी है अन्य जिन लोगों के भी नाम सामने आएंगे उन पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी। इस गैंग के सदस्यों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।