देवरिया।
किसी अधिकारी और उसके मातहतों के बीच प्रेम और लगाव तो आमतौर पर देखने को मिल ही जाते हैं । लेकिन स्कूल की नन्ही छात्राओं और एक अधिकारी के बीच का ऐसा लगाव शायद ही किसी ने देखा हो। अधिकारी का ट्रांसफर होने के बाद जब नन्ही बच्चों ने रोना शुरू किया तो सभी की आंखें नम हो गईं।
मामला यूपी के देवरिया जिले का है। जहां सीडीओ रविन्द्र कुमार का ट्रांसफर होने के बाद जब वो अपने विदाई कार्यक्रम में आदर्श प्राथमिक विद्यालय रुच्चापार पहुंचे। यहां के विद्यार्थियों ने निवर्तमान सीडीओ रवींद्र कुमार को अत्यंत भावुक मन से विदाई दी। कुछ छात्राओं ने जब रोना शुरू किया तो वहां मजूद तमाम लोगों की आंखें भर आईं। दरअसल इस विद्यालय को सीडीओ रवींद्र कुमार ने गोद लिया था। उन्होंने जन सहयोग से महज एक वर्ष के भीतर उक्त विद्यालय को स्मार्ट एवं आधुनिक विद्यालय में बदला, जिसकी वजह से क्षेत्र के दर्जनों अभिभावकों ने प्राइवेट स्कूलों से अपने बच्चों का नाम कटाकर इस विद्यालय में कराया। जिसकारण बच्चों का जुड़ाव इनसे अधिक हो गया था।