मुजफ्फरनगर कांड के शहीदों को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोमवार सुबह रामपुर तिराहा पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सीएम धामी हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन में सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर पहुंचे। यहां से रामपुर तिराहा स्थल के लिए निकले जहां वह शहीदों के सम्मान में होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
आपको बता दें कि एक अक्तूबर, 1994 को अलग राज्य की मांग के लिए देहरादून से बसों में सवार होकर आंदोलनकारी दिल्ली के लिए निकले थे। देर रात रामपुर तिराहे पर पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया। आंदोलनकारी नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें सात आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी। सीबीआई ने मामले की जांच की और पुलिस पार्टी और अधिकारियों पर मुकदमे दर्ज कराए थे।