दिल्ली सरकार का जागरूकता अभियान रेड लाइट ऑन,गाड़ी ऑफ

नई दिल्ली :- दिल्ली सरकार व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चलाया जा रहा है युद्ध´प्रदूषण के विरुद्ध´ अभियान में दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है साथ ही गंभीर दिखाई दे रही है | इसी के अंतर्गत चलाए जा रहे `रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ´ अभियान से लोगों को जागरूक करने की कोशिश की जा रही है | साथ ही लोग अपने वाहन को रेड लाइट पर बंद कर सहयोग करते दिखाई पड़ रहे हैं |

गोपाल राय ने कहा पूरी दिल्ली कर रही है सहयोग सातों लोकसभा में चलेगा अभियान

:- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इस कैंपेन में पूरी दिल्ली सहयोग कर रही है और लोग रेड लाइट पर अपने वाहन बंद कर रहे हैं उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति रोजाना औसतन 8 से 10 रेड लाइट से गुजरता है रेड लाइट पर अगर वह अपना वाहन चालू रखता है तो करीब 20 से 25 मिनट बेवजह तेल जलता | जिससे बेवजह प्रदूषण मैं वाहनों पर तेल खर्च भी बढ़ता है उन्होंने आगे बात करते हुए बताया कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर यह अभियान चलाया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *