भीषण आग में 130 झुग्गी जलकर खाक


नई दिल्ली।
दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार देर रात भीषण आग की घटना 130 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। मिली जानकारी के मुताबिक शाहबाद डेयरी इलाके की झुग्गियों में आग लगने की घटना की सूचना पाते ही अग्निशमन सेवा विभाग ने 15 दमकम की गाड़ियां मौके पर भेज दीं। घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक सभी झुग्गियां जल चुकी थीं।
हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी इसकी जांच अभी जारी है।
बता दें कि ​बीते दिनों दिल्ली के अलीपुर स्थित एक पेंट फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई थी। जिसमें फैक्ट्री के मालिक सहित 11 लोगों की जलने से मौतें हुई थीं ।