“बसंती कवि सम्मेलन” का हुआ भव्य आयोजन


नई दिल्ली।
‘साहित्य वेलफेयर कल्चरल एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन'(पंजी०) के तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय कवि पंचायत मंच’ के बैनर तले ‘बसंती कवि सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस दौरान साहित्यकारों को समर्पित ‘शब्दावली दर्पण न्यूज़’ पोर्टल चैनल का उद्घाटन भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राध्यापक विभूति कुमार सक्सेना ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डीडीआरडब्लूए के अध्यक्ष ठा० एन पी सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रवक्ता राजेश यादव, अंतर्राष्ट्रीय शायर तहसीन मुनव्वर, लोकमंच महासचिव महेश सक्सेना, भारतीय किसान यूनियन (भानू) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर किरणपाल सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की अति विशिष्ट अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी गोल्ड मेडलिस्ट प्रियंका अरोड़ा रही। संयोजक पंडित चंचल ने बताया कि “शब्दावली दर्पण न्यूज़” का एकमात्र उद्देश्य कलमकारों व रचनाकारों को उनकी सही व सटीक पहचान दिलाने का है। इस मौके पर आयोजित बसंती कवि सम्मेलन का शुभारंभ कवित्री सोनम यादव की सरस्वती वंदना से हुआ। देश के विभिन्न क्षेत्रों से शिरकत करने आए कवि व शायरों में अंतरराष्ट्रीय शायर तहसीन मुनव्वर, वरिष्ठ संजीदा शायरा सपना अहसास, जे पी रावत, ताबिश खैराबादी, प्रमोद मिश्रा निर्मल, विनोद शर्मा, स्मिता श्रीवास्तव, सत्य कुमार प्रेमी, उषा श्रीवास्तव ‘उषाराज’, कविता सिंह, आकाश पाठक, सीमा सिकंदर, सोनम यादव, सुमित अग्रवाल, नीलम गुप्ता, सतीश दीक्षित, सत्यार्थ दीक्षित, गीता शर्मा, स्वाति शर्मा व मुकेश श्रीवास्तव आदि ने भिन्न-भिन्न रसों पर अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर श्रोताओं के अलावा शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।