,आप’ के संजय-मनीष को नहीं मिली राहत, 28 फरवरी तक बढ़ी ​न्यायिक हिरासत


नई दिल्ली।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को भी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय को राहत नहीं दी। इस मसले पर सुनवाई के बाद दिल्ली की अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी है। बता दें कि सुनवाई के लिए आप नेता मनीष सिसौदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया था। बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत 17 फरवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दी थी।
इससे पहले दिल्ली की निचली अदालत राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को तीन दिन के लिए अंतरिम जमानत दी थी। यह जमानत आप नेता को 12 से 16 फरवरी तक अपनी भतीजी की शादी में लखनऊ जाने के लिए दी थी।