कानपुर।
कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र मे बनी आनंदा दूध डेयरी बंद हो रही है डेयरी मे काम करने वाले अधिकांश कर्मचारी डेयरी छोड़ जा चुके है। आनंदा दूध डेयरी पर तकरीबन 60 दूध सप्लायरों का लगभग ढाई करोड़ रुपयों का भुगतान बकाया है। लिहाज़ा डेयरी मे दूध सप्लाई करने वालों ने आनंदा दूध डेयरी मे हंगामा काटा । दूध सप्लायरों का आरोप था कि महज़ 5 दिन मे भुगतान कर दिया जाता था। मौजूदा समय मे 20 दिन से ज़्यादा का वक्त बीत चूका है, लेकिन अभी तक किसी भी सप्लायर का भुगतान नहीं किया गया । आनंदा दूध डेयरी मे महज़ 2 लोग ही बचे है जिन्हे सप्लायर रोके है और अपना अपना रुपया मांग रहे है। सप्लायरो को आशंका है कि आनंदा दूध डेयरी सप्लायरो का बिना भुगतान किये नौ दो गयारह हो सकती है।
इस सन्दर्भ मे हमने आनंदा दूध डेयरी के अधिकारियों का कहना है कि दूध सस्ता होने के कारण अकबरपुर यूनिट बंद की जा रही है। कम्पनी भाग नहीं रही है। सबका भुगतान किया जाएगा। हमारा भी करोड़ो रुपयों के उपकरण सप्लायरों के पास है। सप्लायर हमारे दिए गए उपकरण वापस कर दे और अपना बकाया रुपया ले ले।