:- दिल्ली से शराब ला रहे युवक को नोएडा पुलिस ने बॉर्डर पर धर दबोचा
:- 18 बोतलें महंगी शराब ला रहा था
:- नोएडा थाना फेस वन पुलिस ने दिल्ली मार्का 18 बोतलों के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
नोएडा :- दिल्ली में आबकारी नीति बदलने के बाद से दिल्ली में शराब पर भारी छूट चल रही है। जिसके चलते दिल्ली की सीमा से सटे आसपास के इलाके के लोग दिल्ली जाकर शराब की खरीददारी खूब कर रहे हैं साथ ही शराब की तस्करी भी बढ़ गई है। इसी को देखते हुए दिल्ली से यूपी शराब खरीद कर यूपी लाने पर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी थाना फेस-1 पुलिस ने बीती रात 18 बोतल दिल्ली बार का शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
थाना फेस-1 अध्यक्ष विरेशपाल गिरी ने बताया
नोएडा थाना फेस-1 के अध्यक्ष विरेशपाल गिरी ने बताया कि बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो युवक ब्लैक डॉग ब्रांड की 18 शराब की बोतलें दिल्ली से लेकर आ रहे थे। चेकिंग के दौरान उनकी कार में दिल्ली मार्का शराब बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों लोगों का नाम अनुराग और विपिन शर्मा है अब पुलिस ने दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर शराब की बोतल ले और कार को जब्त कर लिया है
क्या है पूरा मामला, कितनी शराब की बोतलें यूपी ला सकते हैं दिल्ली से
दिल्ली में शराब सस्ती होने के बाद से ही दिल्ली के आसपास से सटे इलाकों के लोग दिल्ली में शराब पर भारी छूट का फायदा उठा रहे हैं इसीलिए भारी तादाद में यूपी और दिल्ली से सटे क्षेत्र के लोग दिल्ली में जाकर शराब की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।जिसका खामियाजा उत्तर प्रदेश के शराब विक्रेताओं को भुगतना पड़ रहा है। जिसकी जानकारी शराब विक्रेताओं ने पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस ने दिल्ली से सटे बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी है।
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग नीति के अनुसार अब दिल्ली से यूपी सिर्फ एक बोतल खरीद कर लाने की अनुमति है। मगर ध्यान रखें वह बोतल भी है सील बंद नहीं होनी चाहिए। दिल्ली बॉर्डर से यूपी की तरह केवल एक बोतल सील खुली हुई ही लाई जा सकती है