Delhi Yamuna Water Level: यमुना का जलस्तर बढ़ा, सरकार ने किया अलर्ट

लोगों को सुरक्षित जगह जाने की सलाह

नई दिल्ली:– राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर यमुना नदी का जलस्तर बढ़ जाने से  बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जिसे देखते हुए सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर दी हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक बोट क्लब इंचार्ज हरीश कुमार के मुताबिक, दिल्ली में युमान नदी का जलस्तर वार्निंग जोन के पास पहुंच गया है। हमने लोगों को सावधान करने के लिए नदी के उस पार नावें, मोटरबोट लगाई हैं। इससे विस्थापित हुए लोगों को शेल्टर और खाना दिया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की मजिस्ट्रैट गीतिका शर्मा ने 8 अगस्त को  डीसीपी नॉर्थ ईस्ट को चिट्ठी लिखी थी और मदद मांगते हुए इस बाबत आशंका जताई थी और इसी बात का हवाला देते हुए जिले के सभी बाढ़ संभावित जगहों पर चौबीस घंटे पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किए जाने की अपील भी की थी। 

ये हैं बाढ़ प्रभावित इलाके:

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में नौ बाढ़ संभावित इलाके और निचले इलाके हैं। इसमें सीलमपुर की किसान बस्ती, सोनिया विहार में एमसीडी टोल, पुराना लोहे का पुल, आईएसबीटी वाली किसान बस्ती, अन्नपूर्णा मंदिर, उस्मानपुर पुस्ता, बदरपुर खादर गांव, सबपुर बस टर्मिनल और गढ़ी मांडू गांव इलाके शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *