Earthquake : दिल्ली – NCR में 2 हफ्ते में दूसरी बार कांपी धरती

नोएडा :- नोएडा और दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार की शाम 4 बजकर 8 मिनट पर आए भूकंप से लोग सहम गए और अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.1 नापी गई। भूकंप का केंद्र हरियाणा का फरीदाबाद रहा। खास बात यह है कि रविवार को आए भूकंप के साथ एक आवाज भी लोगों को सुनाई पड़ी। यह आवाज ऐसी थी जैसे तेज आवाज में डीजे की धमक की आवाज होती है। इस भूकंप की कंपन को एनसीआर के फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में भी महसूस किए गए। 1 महीने में अभी तक दो बार भूकंप के झटके आने से लोगों में खौफ का माहौल है।

हाई अलर्ट पर दिल्ली एनसीआर

जानकारों की माने तो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र को भूकंप की दृष्टि से जॉन 4 में रखा गया है। जो की बताता है कि जहां भूकंप का खतरा ज्यादा है। इसीलिए अब जल्दी-जल्दी आ रहे भूकंप की वजह से लोग सदमे में है। ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में पिछले दिनों 3 अक्टूबर 2023 को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बारह दिनों में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए जाने से नोएडा और दिल्ली एनसीआर के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। आज शाम 4 बजकर 8 मिनट पर जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए और खुले मैदान में खड़े हो गए।