नई दिल्ली।
दिल्ली के पंजाबी बाग थाना इलाके से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग की गला काटकर हत्या कर दी गई। हैरान कर देने वाली बात यह है कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि बुजुर्ग के बेटे ने ही ब्लेड से गला काटकर की। फिर आनन-फानन में अपने पिता का शवदाह करने शमशान घाट पहुंच गया। इसके बाद संस्कार कर्म करावने वाले पंडित की नजर शव के गले और शरीर पर ब्लेड से काटे जाने के जख्मों को देख कर शक हुआ तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसके बेटे रिंकू यादव को हिरासत में ले लिया।
पंजाबी बाग पुलिस ने मृतक के बेटे से सख्ती से पूछताछ की, जिस पर वह टूट गया और पुलिस के सामने पिता की हत्या की बात कबूली। उसने बताया कि उसके पिता नशे के आदि थे और रोजाना शराब पिया करते थे। इस कारण उसके घर मे समस्या उत्पन्न हो रही थी और वह इससे काफी परेशान रह रहा था। इससे तंग आ कर उसने 12 अक्टूबर की सुबह ब्लेड से अपने पिता के गले को काटकर उनकी जान ले ली। आरोपी के गुनाह कबूल करने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की छानबीन में जुट गई है।