दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर और चंडीगढ़ में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान था केंद्र

नई दिल्ली।
पाकिस्तान, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था और इसकी तीव्रता यहां 6.1 मापी गई है। भूकंप के झटके गुरुवार (11 जनवरी) की दोपहर के दो बजकर 50 मिनट पर महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप का केंद्र काबुल से 241 किलोमीटर उत्तर उत्तरपूर्व में था। भूकंप से लोगों में दहशत फैल गई। दिल्ली और एनसीआर में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की बात कही।