पूर्वी दिल्ली।
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोक पुरी इलाके में नगर निगम के अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर सरकारी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करना का सामने आया है।
आपको बता दें कि कुछ समय पहले शाहदरा साउथ जोन उपायुक्त अंशुल सिरोही व प्रशासन अधिकारी धीरज कुमार और उनकी टीम त्रिलोक पुरी इलाके में सड़कों को अतिक्रमण कराने पहुँच गई थी, लेकिन अचानक लोगों ने नगर निगम अधिकारी और कर्मचारी पर हमला कर दिया था, लेकिन जैसे तैसे विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने अपनी जान बचाने में कमियाब हो गए थे और एक दो दिन बाद दिल्ली पुलिस की मद्द से उपायुक्त अंशुल सिरोही व प्रशासन अधिकारी धीरज कुमार ने त्रिलोकपुरी इलाके की तमाम सड़कों व पटरियों को अतिक्रमण मुक्त करा चुके है।
इस दौरान शाहदरा जोन उपायुक्त अंशुल सिरोही और प्रशासन अधिकारी धीरज कुमार ने बताया कि पूर्वी दिल्ली के अधिकतर सभी वार्डों का सर्वे किया जा रहा है और साथ ही नगर निगम की सामान्य शाखा टीम में तैनात लाइसेंस इंस्पेक्टर सुभाष शर्मा, पंकज कुमार, विनय पराशर, राहुल चौधरी, यशवीर, कनिष्ठ अभियंता प्रवीण कुमार, कनिष्ठ अभियंता आर.एस मीना, कनिष्ठ अभियंता जागृति
सिंह, स्वास्थ्य विभाग के एसएचआई रविंद्र कुमार समेत अनेकों पुलिस कर्मियों और बुलडोजर की मद्द से वार्डों में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। हालाँकि निगम कर्मियों और बुलडोजर के संयोग से न्यू कोंडली, मयूर विहार फेज-3, त्रिलोक पुरी वार्ड 19,20,22,27,29 ब्लाक उर्दू स्कूल, शकरपुर मैन बाजार, प्रीत विहार, मधु विहार समेत अनेकों वार्डों को अतिक्रमण मुक्त किया जा चुका है और साथ ही लोगों द्वारा बने हुए मकानों के अधिक से ज़्यादा छज्जे और बैठने वाली पटियाओं को ध्वज करने का कार्य भी लगातार जारी है।