ट्रांसजेंडर्स के लिए शुरू हुई पहली स्पेशल ओपीडी


नई दिल्ली।
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल प्रशासन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक विशेष बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवा की शुरुआत अस्पताल के एमएस ने किया। इसके अलावा,आरएमएल अस्पताल में रविवार को एक रक्तदान शिविर भी लगाया गया। बता दें कि लंबे अरसे से ट्रांसजेंडर्स समुदाय के लोग सरकारी अस्पताल में विशेष ओपीडी सेवा की मांग कर रहे थे।
ट्रांसजेंडर्स समुदाय के विशेष ओपीडी एवं रक्तदान शिविर का उद्घाटन अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने किया। इस दौरान डॉ. शुक्ला ने कहा कि यह विशेष ओपीडी सेवा प्रत्येक शुक्रवार को अपराह्न दो बजे से शाम चार बजे तक ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए उपलब्ध होगी और इसके लिए एक अलग पंजीकरण काउंटर होगा। उन्होंने कहा कि हार्मोन विश्लेषण और मुफ्त हार्मोनल उपचार के साथ एक एंडोक्रिनोलॉजी सुविधा, नैदानिक-मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन के साथ मनोचिकित्सा सुविधा और प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा भी ओपीडी में उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा त्वचा विज्ञान, मूत्रविज्ञान और बाल चिकित्सा सेवाएं तथा सभी संबंधित रक्त जांच सेवाएं ओपीडी में उपलब्ध कराई जाएंगी। ओपीडी सेवा विभाग में ट्रांसजेंडर के लिए शौचालय भी होगा।