नई दिल्ली।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें सुबह से ही राजनेता, गणमान्य लोगों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा बधाई मिलती रही। लेकिन हमेशा कज तरह कुछ नया कर लोगों को स्तब्ध कर देने वाले पीएम मोदी इस बार भी ऐसा कुछ कर गए कि लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। दरअसल रविवार को पीएम मोदी ने दिल्ली के धौला कुआं से द्वारका तक मेट्रो में सफर किया। इस दौरान उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी यात्रियों से बातचीत की। मेट्रो में सफर के दौरान लड़की ने पीएम मोदी से मुलाकात होने पर उन्हें संस्कृत भाषा में जन्मदिन की बधाई दी। वायरल वीडियो के अनुसार लड़की पीएम मोदी से कहती है कि आज आपका जन्मदिन हैं। मैं, आपको संस्कृत में बधाई देना चाहती हूँ। लड़की की बात सुन, पीएम मोदी के चेहरे की झलक देखते ही बनती है। पीएम की ओर से संस्कृत में बधाई देने की इजाजत मिलने पर, लड़की ने ‘जन्मदिन मिदं…’ श्लोक गाकर उन्हें शुभकामना दी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली मेट्रो में धौला कुआं से द्वारका तक एयरपोर्ट लाइन से सफर किया। उसके बाद उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर द्वारका सेक्टर-21 से सेक्टर-25 में नये मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि’ तक के विस्तार का उद्घाटन किया। मेट्रो अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री धौला कुआं मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो में सवार हुए। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री को यात्रियों से संवाद करते भी देखा गया। कुछ यात्री प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेते भी नजर आए। दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो विस्तार के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो कर्मचारियों से भी संवाद किया।