नोएडा:- उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच दूरियां लगातार सिमट रही हैं। यमुना नदी पर एक नया पुल बनने जा रहा है। इससे दोनों राज्यों के बीच नजदीकी और बढ़ जाएगी। यह पुल दिल्ली.मुंबई एक्सप्रेस.वे को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोडऩे के लिए बन रहे ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस.वे के लिए बनेगा। 2025 तक इस पुल से होते हुए एक्सप्रेस.वे पर वाहन दौडऩे लगेंगे।
बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली और दिल्ली.मुंबई एक्सप्रेस.वे से कनेक्टिविटी के लिए 31.19 किमी लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस.वे बन रहा है। छह लेन का यह एक्सप्रेस.वे हरियाणा में चंदावली गांव के नजदीक से शुरू होकर गौतमबुद्ध नगर में करेल बांगर पर समाप्त होगा। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस.वे पर यातायात संचालन 2024.25 में शुरू होगा। शुरुआत में 25 हजार वाहन दौडऩे का अनुमान है। यह पुल हरियाणा के झुप्पा और गौतमबुद्ध नगर के फ लैंदा बांगर के बीच यमुना नदी पर बनेगा। इस पुल के बनने से गौतमबुद्ध नगर और फ रीदाबाद के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी। अभी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच जेवर, झुप्पा में है। दूसरा पुल ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस.वे का है, जबकि दो पुल प्रस्तावित हैं। इसमें एक एफ एनजी और दूसरा मंझावली और ग्रेटर नोएडा के बीच है। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस.वे के पुल से उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बीच आवाजाही का एक और विकल्प मिल जाएगा। एक्सप्रेस.वे ईस्टर्न परिफेरल एक्सप्रेस.वे और डीएफ सीसी को क्रास करेगा। पेरिफेरल एक्सप्रेस.वे पर इंटरचेंज बनाकर इसे जोड़ा जाएगा। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस.वे पर इंटरचेंज बनाकर भी कनेक्टिविटी दी जाएगी। ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस.वे के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन हो चुका है। 2025 तक एक्सप्रेस.वे पर वाहनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके बनने से हरियाणा के साथ साथ आइजीआइ एयरपोर्ट दिल्ली आवागमन भी आसान हो जाएगा।