हिमाचल वसूलेगा दिल्ली की प्यास बुझाने की कीमत


नई दिल्ली।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों जल संकट से गुजर रही है। पानी के लिए त्राहि त्राहि मची हुई है। पानी सियासत का केंद्र बिंदु बन चुका है। ज़िम्मेदार लोग ठीकरा एक दूसरे पर डालने में जुटे हैं । ऐसे में पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हिमाचल प्रदेश दिल्ली के लिए पानी छोड़ने को तैयार है , लेकिन फ्री में बिल्कुल नहीं। दिल्ली वालों को इसके लिए कीमत चुकानी पड़ेगी।
ये बात खुद हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कही है । उन्होंने कहा कि हिमाचल से पानी देने के लिए दिल्ली सरकार के साथ समझौता हुआ है। पानी हमारी संपदा है और इसके लिए पैसे लिए जाएंगे जिस पर वहां की सरकार ने भी सहमति बना ली है।
सीएम ने कहा वैसे भी हिमाचल से छोड़ा जाने वाला पानी हरियाणा से होकर जाएगा तो इसमें हमारा अधिक रोल नहीं रहता। उन्होंने कहा हम पानी छोड़ने के लिए तैयार हैं। आखिर वहां भी भारत के ही लोग रहते हैं।