कलयुग की तड़ीपार मां- बेटा बेटी संग करती थी नशा तस्करी, हुई गिरफ्तार


नई दिल्ली।
शायद ही कोई मां ऐसी होगी , जो अपने बच्चों को गलत रास्ते पर जाने की सलाह देगी। हर मां की ख्वाइश होती है कि उसके बच्चे जीवन मे कुछ बनकर इज़्ज़त की रोटी खाएं,लेकिन उत्तर पूर्वी दिल्ली की नंदनगरी पुलिस ने एक ऐसी कलयुगी मां को गिरफ्तार किया है,जिसने नशे के कारोबार के चलते दो साल तड़ीपार रही और जब वापस लौटी तो अपने बेटे और बेटी के साथ मिलकर दोबारा नशे की तस्करी करने लगी। अब तीनों सलाखों के पीछे है।

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि मुख्य आरोपी सीमा नंद नगरी थाने की घोषित बदमाश है। सीमा को 2 साल के लिए तड़ीपार किया गया था। अभी हाल ही में दिल्ली आने के बाद हीरोइन की तस्करी करने लगी,गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान (55 वर्षीय) सीमा निवासी नंद नगरी (27 वर्षीय) आकाश और (29 वर्षीय) शिल्पा के रूप में हुई है। जॉय टिर्की ने बताया कि मादक द्रव्य की तस्करी करने वालों पर नारकोटिक्स सेल लगातार निगरानी कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि 2 साल से तड़ीपार महिला तस्कर वापस दिल्ली आ गई है। इस समय वह अपने बेटा और बेटी के साथ मिलकर हीरोइन बेच रही है। निरीक्षक किरण पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की,एक सूचना पर पुलिस टीम ने नंद नगरी डी ब्लॉक में घेराबंदी की,इसी दौरान पुलिस ने देखा कि एक युवक घर से बाहर निकल रहा है। उस युवक की नजर जैसे ही पुलिस पर पड़ी तो वह घर में वापस घुस गया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और सीढ़ियों पर पकड़ लिया तलाशी के दौरान उसके पास से 120.25 ग्राम हीरोइन मिली। तस्कर की पहचान आकाश के रूप में हुई,पुलिस की पूछताछ में आकाश ने बताया कि अपनी मां और बहन के साथ मिलकर आसपास के इलाके में हीरोइन की सप्लाई करता है। पुलिस ने छापेमारी कर उसकी मां सीमा और बहन शिल्पा को भी गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 266.79 ग्राम और 73.60 ग्राम हीरोइन बरामद की है। जांच के बाद पुलिस टीम ने बताया कि सीमा नंद नगरी थाने की घोषित बदमाश है। उस पर मादक द्रव्य और आबकारी के तेरह मामले दर्ज हैं। उसके बेटे आकाश पर छह और बेटी शिल्पा पर दो मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने बताया कि वह पड़ोसी राज्यों से हीरोइन की खेप खरीदने के बाद उसे दिल्ली एनसीआर में बेचते थे,फिलहाल पुलिस और अन्य साथियों की पहचान करने में जुटी है।