नई दिल्ली :- पूर्वी दिल्ली के करतार नगर स्थित भदावर पब्लिक स्कूल में निःशुल्क एक्यूप्रेशर व फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में दिल्ली के जाने माने चिकित्सकों द्वारा लोगों को परामर्श व ईलाज दिया गया।
एक्सपर्ट डॉक्टरों ने किया ईलाज:
कैम्प में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर लाभ उठाया।कैम्प के संयोजक एडवोकेट मनीष उपाध्याय ने बताया कि इस कैम्प में दिल्ली के बंगला साहिब स्थित गुरु हरकिशन अस्पताल से जाने माने फिजियोथेरेपिस्ट डॉ नवनीत कौर व डॉ जगमोहन सिंह और एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ अमृतपाल सिंह ने मरीजों की जांच की। यहां क्षेत्र के लगभग डेढ़ सौ लोगों ने पहुंचकर कैम्प का लाभ उठाया। इनमें युवा और बुजुर्ग सभी शामिल थे। कैम्प के दौरान डॉक्टरों ने न सिर्फ सभी का आधुनिक मशीनों से ईलाज किया , बल्कि उचित परामर्श भी दिए। कैम्प में पहुंचे अधिकांश बुजुर्गों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में ऐसा कैम्प पहली बार लगा है। भविष्य में भी ऐसे हेल्थ कैम्प लगते रहने चाहिए, जिससे बुजुर्गों को घर के पास ही बेहतर ईलाज मिल सके।
इनकी रही मुख्य भूमिका:
कैम्प में क्षेत्र के रामशरण जी, मुकेश मिश्रा, अभिमन्यु पाण्डेय, राजबहादुर शर्मा, बृजमोहन शर्मा उर्फ सोनी पंडित,शुभम तिवारी, संदीप मिश्रा, घनश्याम कटारे, पवन पराशर, अरुण पाण्डेय, अरुण पंडित जी, संदीप उपाध्याय, मोहन शर्मा, मोनू पहाड़ीवाल, योगेश यादव, संदीप वर्मा, रोमी दुबे, सचिन उपाध्याय, राम विलास, सुनील वर्मा , रमेश बघेल, सुरेश जी, अमित शर्मा, राकेश पाण्डेय, अवधेश पराशर, चेतन, अमन, अनिल सिंह,मीनू,करुणा सक्सेना, जितेंद्र बघेल आदि ने अहम भूमिका निभाई।