नई दिल्ली।
पति पत्नी के झगड़े की एक बानगी दिल्ली में उस वक़्त देखने को मिली जब झगड़े के चक्कर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लुफ्थांसा की उड़ान संख्या एलएच 772 को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर उतारना पड़ा। इससे पहले विमान के पायलट ने एटीसी से संपर्क कर कंट्रोल रूम को ‘परिस्थिति और संभावित उत्पाती यात्री’ के बारे में सूचना दी थी।
सूत्रों ने बताया कि विमान में सवार एक जर्मन व्यक्ति और उसकी थाई पत्नी के बीच कहासुनी होने के बाद विमान में स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद चालक ने आईजीआई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी में उतरने की इजाजत मांगी, जो उसे दे दी गई। एक अधिकारी ने बताया कि पत्नी ने पहले अपने पति के बर्ताव के बारे में पायलट से शिकायत की और कहा कि उसे धमकाया जा रहा है। अधिकारी के अनुसार विमान से उतरने के बाद दोनों को टर्मिनल क्षेत्र में ले जाया जाया गया। विमान ने कुछ देर बाद बैंकाक के लिए उड़ान भरी।