नोएडा :- नोएडा प्राधिकरण से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सेक्टर-21 जलवायु विहार में नाले की दीवार गिरने तथा 4 मजदूरों की मौत के मामले में शासन ने नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (सिविल) श्रीपाल भाटी को सस्पेंड कर दिया है तथा वर्क सर्किल-2 के जूनियर इंजीनियर शेखर की संविदा समाप्त कर दी गई है।
क्या था पूरा मामला
20 सितंबर 2022 को सेक्टर-21 जलवायु विहार में नाले का दिवार निर्माण करते समय एक दिवार भरभराकर गिर गई थी। जिसमें ठेकेदार के 4 मजदूरों की दबकर मौत हो गई थी। इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन एसीईओ मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की गयी थी। हम आपके यहां बता दे कि अब मानवेंद्र सिंह का तबादला हो गया है । इस वक्त वह मुरादाबाद के जिलाधिकारी है।तत्कालीन एसीईओ मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। उसी रिपोर्ट के आधार पर औद्योगिक विकास मंत्री ने इस मामले में लापरवाही पाये जाने पर डीजीएम श्रीपाल भाटी को सस्पेंड कर दिया और वर्क सर्किल-2 के जूनियर इंजीनियर शेखर की संविदा समाप्त कर दी गई है। यह आदेश औद्योगिक विकास एंव अवस्थापना मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने जारी किए हैं।