ईडी के सम्मन पर केजरीवाल ने कह दी बड़ी बात


नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर न पेश होने की वजह लिखित में बताई है। उन्होंने ईडी को भेजे लिखित जसाब में कहा कि पंजाब के होशियारपुर में विपश्यना कार्यक्रम में शामिल होना पहले से तय था। कार्यक्रम में जाने से एक दिन पहले शाम को मुझे ईडी का समन मिला। केजरीवाल ने ईडी द्वारा पहली बार और अब पूछताछ के लिए बुलाए जाने का हवाला देते हुए कहा है कि जांच एजेंसी का समन पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। समन पूरी तरह से गैरकानूनी है, लिहाजा ईडी अपने समन को वापस ले।
दिल्ली के सीएम ने कहा कि हमने अपने पहले पत्र में भी ये जानने की कोशिश की थी, आखिर ईडी हमें किस हैसियत से पूछताछ के लिए बुला रही है। ईडी मुझे गवाह, बतौर सीएम या आप का राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते बुला रही है। ये समन में साफ नहीं है।