ईडी करती रही इंतज़ार , केजरीवाल यहां हो गए ध्यानमग्न


नई दिल्ली।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किए जाने के बावजूद दफ्तर नहीं पहुंचे। इसके बदले वह ईडी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले 10 दिनों के लिए विपश्यना करने के लिए होशियारपुर पहुंच गए। वह 10 दिनों तक विपश्यना के दौरान ध्यान में लीन रहेंगे।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल मंगलवार को ही पंजाब के होशियारपुर के लिए रवाना हो गए थे। वह होशियारपुर से करीब 11 किलोमीटर दूर आनंदगढ़ में धम्म धजा विपश्यना केंद्र में ध्यान में लीन होंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब में विपश्यना करेंगे। हर साल नियमित रूप से विपश्यना करने वाले केजरीवाल पहले जयपुर, नागपुर, बेंगलुरु में विपश्यना का अभ्यास कर चुके हैं। इस विपश्यना अभ्यास के दौरान केजरीवाल किसी भी सरकारी दायित्व से दूर रहेंगे तथा वह केंद्र के नियमों का पालन करेंगे जिनमें मोबाइल, इंटरनेट, टेलीविजन और अखबारों से दूर रहना भी शामिल है।