यूपी में बड़ा रेल हादसा- 4 की मौत, कई घायल


लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार (18 जुलाई) को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हादसे में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है । जिसकी पुष्टि यूपी स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने की है। जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हादसे वाली जगह पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं। फिलहाल मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।


सामने आया रेलवे का बयान:
घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा, “रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। यह घटना दोपहर 2.37 बजे के आसपास हुई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, 4-5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं।”