Passenger on tracks, Delhi Metro’s Blue Line service disrupted : पटरियों पर आया यात्री,दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा हुई बाधित

नई दिल्ली:- दिल्ली मेट्रो की द्वारका से नोएडा की तरफ जाने वाली ब्लू लाइन सेवा गुरुवार सुबह कुछ समय के लिए बाधित हो गई। स्वयं दिल्ली मेट्रो ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकरी साझा की। बताया जा रहा है कि ऐसा किसी तकनीकी खामी की वजह से नहीं, बल्कि एक यात्री के पटरी पर पहुंच जाने की वजह से हुआ। मिली जानकारी के अनुसार तिलक नगर में ट्रैक पर यात्री आने के कारण द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली के बीच सेवाओं में देरी हुई। हालांकि कुछ देर बाद ही इस लाइन पर सेवाएं सामान्य हो गईं। 

इस संबंध में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अपने ट्विटर पेज पर बताया कि द्वारका सेक्टर 21 और नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली से तिलक नगर के बीच चलने वाली ब्लू लाइन मेट्रो सेवा एक यात्री के पटरी पर मिलने की वजह से बाधित हुई है। हालांकि थोड़ी देर बाद डीएमआरसी द्वारा ट्विटर पर एक और अपडेट साझा किया गया कि सेवा सामान्य रूप से फिर से शुरू हो गई है 

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग कारणों के चलते दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा कई बार बाधित हुई है।