‘AAP’ will complain to the President about Operation Lotus : ‘आप’ राष्ट्रपति से करेगी ऑपरेशन लोटस की शिकायत

आप विधायक आतिशी ने मांगा राष्ट्रपति से समय

नई दिल्ली:- दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की खींचतान अब राष्ट्रपति तक जा पहुंची है। भाजपा पर लगातार ऑपरेशन लोटस का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी के विधायकों ने अब राष्ट्रपति से इस पर चर्चा के लिए समय मांगा है। दिल्ली सरकार में आप विधायक आतिशी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने के लिए राष्ट्रपति से समय मांगा है। इस सम्बंध में आतिशी ने गुरुवार को एक ट्वीट भी किया।  उनका कहना है कि आप के एमएलए राष्ट्रपति से मिलकर बीजेपी की ओर से देश भर में सरकारों को अस्थिर करने के लिए चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन लोटस’ पर चर्चा करना चाहते हैं। उन्होंने लिखा कि मैं भारत में लोकतंत्र की संरक्षक राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा है। आम आदमी पार्टी के विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर ऑपरेशन लोटस पर चर्चा करना चाहता है, जो देश में राज्य सरकारों को अस्थिर करने के लिए चलाया जा रहा है। 

आपको बता दें कि दिल्ली में शराब नीति में कथित घोटाले के आरोप में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सीबीआई छापों के बाद से दोनों पार्टियों में सियासी जंग जारी है। भाजपा आम आदमी पर शराब नीति में घोटाले का आरोप लगा रही है,तो आम आदमी पार्टी भाजपा पर दिल्ली सरकार के विधायकों की ख़रीद फरोख्त कर सरकार गिरने की साजिश का आरोप लगा रही है। इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को सीबीआई को अपनी शिकायत सौंपी थी।हालांकि सीबीआई निदेशक से मिलने के लिए आप नेताओं ने धरना दिया था।