जी 20 के बाद 450 दिल्ली पुलिसकर्मियों के साथ पीएम मोदी का डिनर प्लान

नई दिल्ली।
जी 20 सम्मेलन के सफल समापन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली पुलिसकर्मियों को खास बेहद खास पल देने जा रहे हैं। दिन रात अपनी निष्ठा और लगन से दिल्ली की मेजबानी को मजबूत बनाने वाले पुलिसकर्मियों को जल्द ही पीएम मोदी डिनर पर बुलाने वाले हैं। चर्चा है कि इस बाबत पीएमओ ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से जानकारी भी मांग ली है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने प्रत्येक जिले से कांस्टेबलों से लेकर निरीक्षकों तक के कर्मियों की एक सूची मांगी है, जिन्होंने पिछले सप्ताहांत शिखर सम्मेलन के दौरान उत्कृष्ट काम किया था।
सूत्रों की माने तो प्रत्येक दिल्ली पुलिस की तरफ से कुल 450 पुलिसकर्मियों की लिस्ट भारत मंडपम में होने वाले डिनर के लिए जानी है।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी किसी बड़ी उपलब्धि में शामिल लोगों के प्रयासों को मान्यता देंगे। मई में नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले उन्होंने इसके निर्माण में लगे मजदूरों को सम्मानित किया था।