नई दिल्ली:- दिल्ली और एनसीआर के लोगों को शुक्रवार से मंहगाई का एक और झटका लगा है। अब इन शहरों में पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) 2.63 रुपये प्रति यूनिट महंगी हो गई है। बता दें कि पिछले डेढ़ सप्ताह में ही पीएनजी के दाम दूसरी बार बढ़ाए गए हैं।
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि इस बढ़ोतरी से गैस की उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की आंशिक भरपाई हो पाएगी। फिलहाल दिल्ली में पीएनजी का दाम अब 50.59 रुपये प्रति घनमीटर होगा। अभी तक यह 47.96 रुपये प्रति यूनिट था।