नई दिल्ली।
देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अवैध कसीनो का भण्डाफोड़ कर 47 लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें कसीनो मालिक सहित शराब परोस रहीं कई लड़कियां भी शामिल हैं।
क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र सिंह यादव के अनुसार इंस्पेक्टर पवन को छतरपुर में स्थित एक फार्म हाउस में कसीनो संचालित किए जाने की सूचना मिली थी। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी रमेशचंद्र लांबा की देखरेख में पुलिस टीम ने जब फार्म हाउस पर छापेमारी की उस वक्त फार्महाउस के अंदर चल रहे कसीनो में कई जुआरी मौजूद थे और जुआ खेल रहे थे। इस दौरान कसीनो में हुक्का और शराब भी परोसी जा रही थी। पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी जुआरियों और अन्य लोगों को दबोच लिया। जांच में पता चला कि फरीदाबाद की गांधी कालोनी के रहने वाले अमित कुमार, सतेंद्र सहगल, साहिल गुजराल, तेजिंदर सिंह और मिथुन तनेजा कसीनो के मालिक हैं। जिन्हें भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस टीम ने पांचों मालिकों समेत कुल 47 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस अवैध कसीनो को बाकायदा प्रोफेशनल तरीके से संचालित किया जा रहा था, जहां 20 लड़कियां भी काम करती थीं। जो जुए करने कसीनो पहुंचने वाले लोगों को शराब परोसने और टोकन सर्व का काम करती थी। पुलिस ने मौके से 8.06 लाख नगद, कसीनो टेबल कसीनो टोकन, भारी मात्रा में शराब, फ्लेवर्ड हुक्का आदि बरामद किया है।
‘गुरु जी’ रखा था पासवर्ड:
पूछताछ में कसीनो संचालकों ने खुलासा किया कि उन्होंने फार्म हाउस को किराये पर ले रखा था। वह अपने जानकारों और ग्राहकों से फोन एवं वाट्सएप पर संपर्क करते थे और फिर जुए में दिलचस्पी रखने वाले उनके ग्राहकों से वे फार्म हाउस की लोकेशन साझा करता थे। फार्म हाउस में प्रवेश के लिए बाकायदा एक कोडवर्ड “गुरुजी” बनाया गया था। जिसे बताने पर ही फार्म हाउस का गेट खुलता था और उन्हें अंदर प्रवेश मिलता था।