कूड़ाघर के विरोध में धरना


31 अगस्त का अल्टीमेटम ,नहीं तो होगा आमरण अनशन


नई दिल्ली:- (संजीव झा): छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र में गंदगी से परेशान लोगों ने आप पार्टी के नेता रमेश अंबावता के नेतृत्व में पूर्व निगम पार्षद और एमसीडी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कूड़ाघर को हटाकर कहीं और बनाए जाने को लेकर हुए इस धरने में शामिल लोगों ने कहा कि 31 अगस्त तक अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें आमरण अनशन को विवश होना पड़ेगा।धरना प्रदर्शन छतरपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक करतार सिंह तंवर और पार्टी के नेता रमेश अंबावता के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर अंबावता ने कहा कि एमसीडी की कथनी और करनी में बहुत बड़ा अंतर है। स्वच्छ भारत के नाम पर इस क्षेत्र में साफ-सफाई की जो हालात है ,वह बयान करने वाली नहीं है। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि डीडीए पार्क को एमसीडी ने कूड़ा घर बना दिया है। पार्क में सारा कूड़ा कचरा मलवा इकट्ठा कर दिया गया है और स्थानीय लोगों के कारण जीना दूभर हो गया है। कई बार यहां से पूर्व निगम पार्षद को भी शिकायतें कर चुके हैं, लेकिन वह भी सुनवाई नहीं करते। एमसीडी में भाजपा का प्रभुत्व है। अब तो वे सुनते भी नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *