नई दिल्ली।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों के काफिले को गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है। दोनों संभल जाने के लिए नई दिल्ली से रवाना हुए थे। लेकिन उन्हें गाजीपुर बॉर्डर पहुंचने पर रोक दिया गया है। पुलिस की ओर से काफिले को रोकने के लिए चारों तरफ से बैरिकेडिंग लगाई गई है।
गाजीपुर बॉर्डर पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इस दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
बता दें कि राहुल गांधी के संभल के प्रस्तावित दौरे को लेकर पहले ही यूपी गेट पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती व भारी बैरिकेडिंग की गई थी।
लग गया कई किलोमीटर लंबा जाम:
बीच सड़क इस सियासी घमासान के चलते
फिलहाल NH 9 की दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली सभी लेंस पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है।
राहुल गांधी का स्वागत करने के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। हालात ये हैं कि जमावड़ा लगते ही दोनों रोड का ट्रैफिक पूरी तरह बाधित हो चुका है।