दक्षिणी दिल्ली।
अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम लला जी विराजमान होंगे । इसको लेकर मनाए जा रहे रामोत्सव के तहत शुक्रवार को जैतपुर स्थित शिव शक्ति मंदिर अर्पण बिहार जे ब्लॉक में आरडब्ल्यूए और मंदिर कमेटी की ओर से राम अन्न कलश पूरे विधि विधान के साथ स्थापित किय गया। इस मौके पर उपस्थित मंदिर के पुजारी ज्योतिषाचार्य पंडित अशोक भारद्वाज,मायाकांत मिश्रा व्यास जी,प्रभु नारायण झा, वरिष्ठ नागरिक आनन्द कुमार झा,जे ब्लॉक अर्पण बिहार आरडब्ल्यूए के जनरल सेक्रेटरी अजय झा,शंकर नाथ मिश्रा, रमेश राय, अमित झा,अनिल ठाकुर,दिलीप झा, आदित्य, सुजल अभिषेक,विशाल, ऋषि राज मिश्रा,अश्विनी, अनिकेत झा,शिवम,सेवादार हरे कृष्ण सिंह,राजू झा नवकांत झा,और अन्य लोगों ने मंत्रोचार के साथ भगवान श्री राम माता सीता का जय घोष के साथ ही बड़ी संख्या में भक्तों ने एक मुट्ठी चावल कलश में डालकर सभी राम भक्तों ने जय कारे का जयघोष किया।इस मौके पर ज्योत्साचार्य पंडित अशोक भारद्वाज ने बताया कि बहुत ही कठिन संघर्षों के बाद 100 करोड़ से ज्यादा सनातन हिंदू धर्मावलंबियों का सपना आज साकार हो रहा है।
भगवान श्री राम जी को मंदिर में देखने के लिए हजारों कार सेवकों की जाने गई,लाखों लोगों का आशियाना उजड़ गया बहुत ही कठिन संघर्षों के बाद वह घड़ी आ गई है। बहुत ही ऐतिहासिक दिन अब सामने है।22 जनवरी 2024 आने वाले समय मे स्वर्णाक्षरों में लिखने योग्य है।