नई दिल्ली।
दिल्ली शराब नीति मामले में संजय सिंह को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद की न्यायिक हिरासत को फिर से बढ़ा दिया है। कोर्ट ने 21 दिसंबर तक के लिए संजय सिंह की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।
दिल्ली शराब नीति मामले में अपनी गिरफ्तारी को गलत बता रहे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें कोर्ट से कोई अंतरिम राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने AAP नेता से निचली अदालत में जमानत का प्रयास करने के लिए कहा है। हालांकि, जमानत याचिका में उठाए गए कानूनी सवालों पर सुप्रीम कोर्ट ने 5 फरवरी को सुनवाई की बात कही है।