बंदरों के डर घरों में छिपे लोग


नई दिल्ली।
दिल्ली के अलीपुर इलाके के बूढ़पुर गांव में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। छत पर खेल रहे मासूम बच्चे हो या गली में घूम रही बुजुर्ग महिलाएं या बुजुर्ग व्यक्तियों को बंदर रोज अपना शिकार बनाते हैं। इतना ही नहीं यह बंदर करीब 10 से 12 मासूम बच्चों को घायल तक कर चुकें है, जिसमें कई बुजुर्ग महिला भी शामिल है। स्थानीय लोगों ने ऑनलाइन पोर्टल पर नगर निगम को शिकायत भी दी है। हालात ये हैं कि बूढ़पुर गांव में बंदरों का आतंक इस कदर है कि अब लोग अपने ही घरों में कैद होकर रह गए हैं।