शीत लहर के चलते दिल्ली में बढ़ाई गईं स्कूल की छुट्टियां



नई दिल्ली।
दिल्ली में बढ़ती सर्दियों को देखते हुए सरकार ने आगामी सोमवार 8 जनवरी से लेकर शुक्रवार 12 जनवरी तक के लिए स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि पहले बुधवार 10 जनवरी तक स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया था, लेकिन एक घंटे के अंदर ही इसे वापस ले लिया गया।
बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड पिछले कई दिनों से जारी है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान गिरकर 15.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान भी आठ डिग्री के आसपास है। शीतलहर और घना कोहरे की वजह से एक्यूआई भी दिल्ली में बेहद खराब श्रेणी में दर्ज हो रहा है। अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद भी कम है।