एलजी के आदेश पर दिल्ली के सभी जिलाधिकारी गांव में गुजारे रविवार के दिन व रात


नई दिल्ली।
दिल्ली के उपराजयपाल विनय कुमार सक्सेना के आदेश पर राजधानी के सभी 11 जिलों के जिलाधिकारी रविवार को दिन और रात का समय गांव में गुजारेंगें। इस दौरान वे वहां के लोगों के साथ बातचीत कर विकास कार्यों की योजनाओं पर विमर्श करेंगे और यहां से प्राप्त तमाम सुझावों को रिपोर्ट के रूप में एलजी को भेजा जाएगा।
सूत्रों के अनुसार इस माह के प्रारंभ में 180 गांवों के प्रतिनिधियों के साथ ‘संवाद एट राजनिवास’ का आयोजन किया गया था। इसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घोषणा की कि जिलाधिकारी अपने अपने जिलों में गांवों में एक रात गुजारेंगे। हर जिले के जिलाधिकारी सात जनवरी को सुबह गांवों में पहुंचेंगे और वहीं रात बितायेंगे। उन्होंने कहा कि गांवों में ठहरने के दौरान अधिकारी क्षेत्र एवं आसपास के गांवों के लोगों के साथ ‘संवाद’ सत्र करेंगे तथा फिर योजना तैयार करेंगे, जिसे दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अमल में लाएगा।