5 फरवरी तक बढ़ी सिसोदिया की न्यायिक हिरासत


नई दिल्ली।
दिल्ली आबकारी नीति मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई से जांच की ताजा स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। वहीं अदालत की ओर से आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया और अन्य आरोपी व्यक्तियों की न्यायिक हिरासत भी 5 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन से संबंधित कथित भ्रष्टाचार के मामले में पिछले साल 26 फरवरी को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की थी।
इसके बाद उत्पाद शुल्क नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले केस में ईडी ने 9 मार्च को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले अदालत ने सीबीआई जांच के मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 19 जनवरी तक बढ़ा दी थी। वहीं ईडी की जांच के मामले में 10 जनवरी को मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 20 जनवरी तक बढ़ा दी गई थी।