मुंबई।
विद्या बालन बॉलीवुड की काफी बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। विद्या अपनी अकादारी से लाखों लोंगो का दिल जीत चुकी हैं। एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया से वो फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
विद्या बालन के नाम चल रहा फेक अकाउंट
वैसे तो अक्सर फैंस अपने फेवरेट स्टार्स के नाम पर इंस्टाग्राम पर फेन पेज अकाउंट चलाते हैं,लेकिन विद्या बालन के नाम एक यूजर फेक इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहा है। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी है। अपनी पोस्ट में विद्या ने लिखा है कि- “सभी को हैलो…पहले फोन नंबर और अब कोई मेरे नाम का अकाउंट चला रहा है। इस अकाउंट से वो लोगों के पास मेरा नाम लेकर कॉन्टैक्ट कर रहा है। मेरी टीम और मैंने इसे रिपोर्ट कर दिया है। आप भी इस अकाउंट को रिपोर्ट और ब्लॉक कर दें। ये हमारे लिए बहुत अच्छा होगा। ये मेरे कई दोस्तों और मेरे कई लोगों को मैं बन कर बात कर रहा है। प्लीज आप भी इसे एंटरटेन ना करें और इसे रिपोर्ट और ब्लॉक करें”।
बता दें कि एक्ट्रेस ने खुद भी इसे ब्लॉक और रिपोर्ट कर दिया है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और कई कॉमेडी रील्स भी शेयर करती रहती हैं। फैंस को उनकी फनी रील्स काफी पसंद भी आती है।