खत्म होगा कुत्तों का आतंक, सरकार ने पिटबुल समेत 23 नस्लों की बिक्री पर लगाया प्रतिबंध


नई दिल्ली।
पालतू कुत्तों के हमलों से लोगों की मौत की बढ़ती घटनाओं के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को पिटबुल टेरियर, अमेरिकन बुलडाग, राटविलर सहित खूंखार कुत्तों की 23 नस्लों की बिक्री और उनके प्रजनन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है।

पशुपालन आयुक्त की अध्यक्षता में गठित विशेषज्ञ समिति ने ऐसी नस्ल के कुत्तों के आयात पर रोक लगाने की सिफारिश भी की है। पीपल फार द एथिकल ट्रीटमेंट आफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया की अपील और दिल्ली हाई कोर्ट में दायर एक रिट याचिका के बाद केंद्र ने यह कदम उठाया है। इसको लेकर मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के संयुक्त सचिव ओपी चौधरी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है।

खूंखार नस्लों में शामिल कुत्ते
पिटबुल टेरियर्स, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर टेरियर, फिला ब्रासीलेरियो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडाग, बोअरबोएल, कांगल, टार्नजैक, बैंडोंग, सरप्लानिनैक, जापानी टोसा, अकिता, मास्टिफ्स, राटविलर, रोडेशियन रिजबैक, कैनारियो, अकबाश व मास्को गार्डडाग, वोल्फ डाग, जर्मन शेफर्ड।