गुर्जरों का सबसे बड़ा कल्चर इवेंट, जहाँ पहुँच रहे हैं पूरे भारत के गुर्जर ,गुर्जरों का महाकुम्भ सूरज कुंड में 23 दिसम्बर से होगा शुरू

सूरजकुंड।

गुर्जर महोत्सव 2023 को सफल बनाने के लिए गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट ने पूरी ताकत झोंक दी है। गुर्जर समाज ने युवाओं को जिम्मेदारियां दी है।
गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट ने फरीदाबाद के सूरजकुंड में 23 दिसंबर से शुरू होने वाले गुर्जर महोत्सव को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। गुर्जर आर्ट एंड कल्चर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने एक मीटिंग बुलाई, बैठक में लोगों को कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारियां दी गयीं। महोत्सव को सफल करने हेतु कई टीमों का गठन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट दिवाकर बिधूड़ी ने कहा कि एक बार फिर सर्व समाज के सामने ऐसा आयोजन होगा, जिसको भविष्य मे याद किया जाएगा , बैठक में सब बढ़ चढ़कर ज़िम्मेदारियाँ लेते दिखे।
इस बार महोत्सव को बड़ा हाईटेक बनाया गया है सुरक्षा के साथ-साथ नवीनतम तरीके की तकनीक इस्तेमाल की जा रही है अतिथि एवं आने वालो की रुकने की व्यवस्था की गई है विदेश से आने वाले अतिथि के लिए रुकने की सुविधा भी की गयी हैं उन सभी के लिए खानपान की सुविधा भी दी गई है
सुरेंद्र गुर्जर सलारपुर ने कहा कि अलग-अलग जगह निमंत्रण देने के लिए कई टीमें गठित की गई। और इस बार महोत्सव एक अलग अंदाज मे किया जा रहा हैं और इस बार पहले की तरह 36 बिरादरी के लोग दर्शक़ होंगे उनके आने से गुर्जर बिरादरी की संस्कृति रहन-सहन खान पहनावा से सब रूबरू होंगे
व्यापार शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा, जो लोग बैठक में नहीं पहोच पाए या गुर्जर महोत्सव में हिस्सा लेना चाहते है।
वह ट्रस्ट कि किसी भी पदाधिकारी से संपर्क कर सकते है।