नई दिल्ली।
दिल्ली पुलिस स्पेशल की टीम ने अवैध आर्म्स सप्लाई के इंटरस्टेट सिंडिकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने इन्हें उस वक़्त गिरफ्तार किया , जब वो मध्य प्रदेश से हथियारों की खेप लेकर दिल्ली में अपने सहयोगियों को उसकी डिलीवरी करने पहुंचे थे। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बैतूल के रहीम उर्फ बेटी और अमरावती महाराष्ट्र के विशाल सोलव उर्फ अतुल के रूप में हुई है।
डीसीपी मनोज सी के मुताबिक अवैध हथियारों के सप्लायर्स के कब्जे से टीम ने 20 अवैध सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, मोबाइल फोन और सिमकार्ड अपने कब्जे में लिए हैं।बरामद सभी सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल एमपी खरगौन में बने हुए हैं। 30 हजार प्रति पिस्टल की दर से इसकी सप्लाई की जाती थी। आरोपी रहीम पहले भी 5 आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है।