खूब चले क्रिकेट बैट और लोहे की रॉड
नई दिल्ली :- दिल्ली में दो पक्षों के बीच के झगड़े का एक ऐसा मामला प्रकाश में जब पालतू जानवर को लेकर शुरू हुई बहस इतनी बढ़ गई ,कि दोनों पक्ष आपस में ही जानवरों की तरह भिड़ गए। नतीज़न दोनों तरफ से जमकर लोहे की रॉड और क्रिकेट बैट चले।
मामला राजधानी दिल्ली के गीत कॉलोनी इलाके का है,जहां एक फर्नीचर कारोबारी पर एक कपिल नामक व्यक्ति ने अपने पुत्र के साथ क्रिकेट बैट और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोप है कि, फर्नीचर कारोबारी ने उनके पालतू कुत्ते जर्मन शेफर्ड को लात से मारकर भगाया था जिससे आक्रोशित होकर पिता और पुत्र ने क्रिकेट बैट और लोहे की रॉड से कारोबारी पर हमला कर दिया। इस तरीके से हमला किया गया कि कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद ललित की मां उनको बचाने के लिए वहां पहुचीं। कपिल और उसका बेटा डेनिस मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।