। भाजपा के वार्ड-17 से पार्षद जयकिशन पाल ने नगर निगम में आयोजित होने वाले समाधान दिवस में नगरायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा है। पार्षद में अपने ज्ञापन में मांग की है कि वार्ड-17 सेवानगर की गली नम्बर सात, आठ, नौ में पानी नहीं पहुंच पाता है। पानी न मिलने के कारण स्थानीय लोग पानी के लिए भटकते रहते हैं। पार्षद ने नगरायुक्त से पांच एचपी के दो पम्प वार्ड में लगाए जाने की मांग की है। ताकि पानी की समस्या दूर हो सके। ज्ञापन देने वालों में पार्षद के साथ राजू, सौरव, राजेश, सचिन, नरेन्द्र, प्रवीन, बालेश्वर, पिन्टू, दीपक आदि मौजूद रहे।