मीट की दुकान बंद कराने का हवाला देकर भेजी धमकी भरी चिठ्टी
गाज़ियाबाद :- गाजियाबाद में लोनी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक नंद किशोर गुर्जर को 2 महीने के भीतर जान से मारने की धमकी मिली है। यह लेटर उन्हें दिल्ली के नूर इलाही इलाके से स्पीड पोस्ट किया गया है। विधायक को दर्जनों गालियों के साथ धमकी दी गई है। धकमी देने वाले ने अपना नाम साजिद अल्वी बताया है। उसने मुर्गे और भैंस के गोश्त की दुकानें बंद कराए जाने का आरोप लगाते हुए यह धमकी दी है। उसने दावा किया है कि कई बार जेल जा चुका है और लिखता है कि लोनी गरिमा गार्डन में उसका नाम ही काफी है। धमकी भरा खत मिलने के बाद ही विधायक ने लोनी बॉर्डर थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उन्हें स्पीड पोस्ट के जरिए एक धमकी भरा लेटर कार्यालय में भेजा गया है, जिसमें अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने खुद को दिल्ली के नूरेलाही मस्जिद वाली गली का निवासी बताया है। विधायक ने कहा है कि उन्हें पहले भी पाकिस्तान और अफ्रीकी देशों से धमकी मिल चुकी है और जानलेवा हमला भी हो चुका है।
ये लिखा है पत्र में:
सूत्रों की माने तो लोनी विधायक को भेजे गए लेटर में विधायक द्वारा मीट की दुकानों को बंद कराने का विरोध जताते हुए उन्हें 2 महीनों में जान से मारने की धमकी दी है साथ ही तमाम अपशब्दों के साथ ये लिखा है कि ”मैं ऐसा नहीं कर पाया तो मेरे बाप अली हसन का नाम बदलकर सूअर और मेरा कुत्ता रख देना। तेरी उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। जेल की धमकी मुझे मत देना। डासना जेल तो मेरा घर है। पता नहीं कितनी बार गया हूं। तूने क्या सोचा प्रशासन तेरे साथ ही है। मैं खुद प्रशासन के साथ काम करता हूं।”