पुलिस ने दबोचे नशे व देहव्यापार करने वाले 9 अपराधी


गाजियाबाद ।

शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने एसीपी सिद्घार्थ गौतम की अगुवाई में नशे व देहव्यापार करने वाले दो गैंग के नौ अपराधियों, जिनमें एक अभियुक्ता भी शामिल है, को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। यह जानकारी देते हुए एसीपी शालीमार गार्डन सिद्घार्थ गौतम ने बताया कि शालीमार गार्डन ने जहां मादक पदार्थ की भारी खेप के साथ सलमान, साजिद, मोहसिन व वंश निवासीगण सीमापुरी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया वहीं देहव्यापार का अनैतिक गोरखधंधा करने वाले मौहम्मद उमर व इकरार निवासीगण शहीदनगर, ध्रूव व मंगलदास निवासीगण नन्दनगरी दिल्ली व डीएलएफ में रहने वाली महिला अभियुक्ता को हिरासत में लेकर अदालत के सामने पेश कर दिया।