दो दिन दुधेश्वरनाथ मंदिर की और नहीं जा सकेंगे दुपहिया व तिपहिया वाहन


गाजियाबाद । 31 जुलाई की आधी रात से लेकर 2 अगस्त की आधी रात तक दुपहिया व तिपहिया वाहनों से लेकर हल्के वाहन भी दूधेश्वरनाथ मंदिर की और नहीं जा पायेंगे। यह कहना है एडीसीपी ट्रैफिक पियूष कुमार सिंह का। एडीसीपी ने बताया कि दूधेश्रनाथ मठ मंदिर में लाखों कांवडिय़ों द्वारा लगभग तीन दिनों तक जलाभिषेक किया जायेगा। इस धार्मिकस्थल के लिंकमार्गो को रूट अन्य मार्गो पर डावर्ट कर दिया है। इस बीच चौधरी मोड़, रेलवे रोड, दिल्ली जूस कॉर्नर, गऊशाला फाटक, हापुड़ तिराहा, जस्सीपुरा मोड़, हापुड़ तिराहा, कैला भटï्टा व मेरठ तिराहे की और से आने वाला ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। चौधरी मोड से लेकर पटेलनगर फ्लाईओवर के मध्य सभी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। लाल कुंआ से सीमापुरी के मध्य ऑटो संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। पार्किंग व्यवस्था नवयुग मार्किट, सेठ मुकंदलाल कॉलेज, रामलीला मैदान व एचएसकेएम इंटर कॉलेज विजयनगर में की गई है।